संभल कर चलना जरूरी : पिछले साल बनी थी सड़क, कई दिनों से लगा है सीवर का गंदा बदबूदार पानी, पैदल चलना मुश्किल
Varanasi : बनारस में है एक ऐसी सड़क जहां पैदल चलना दुस्वार है, वाहन से संभलकर नहीं चले तो चोटिल होना तय है। यह भोजूबीर से सिंधौरा मार्ग का हाल है। लोगों की मानें तो इस सड़क का निर्माण पिछले साल किया गया था। मार्ग पर एक महाविद्यालय के पास कई दिनों से सीवर का गंदा बदबूदार पानी जमा हुआ है। हालात यह है कि पैदल चलना मुश्किल है।
पिछले दौरे पर आए सीएम योगी आदित्यनाथ इसी मार्ग से बड़ा लालपुर स्थिति ट्रेड फैसलिटी सेंटर में आयोजित कार्यक्रम के समापन होने गए थे। सम्बंधित विभाग के अधिकारियों ने जलजमाव को पम्पिंग के जरिए सुखाकर सड़क बना दिया था और मार्ग के दोनों ओर चुना का छिड़काव किया गया था। दूसरे दिन से ही फिर से मार्ग किनारे बनी नाली से सीवर युक्ति पानी लगना शुरू हो गया।
लोगों का कहना है कि मार्ग पर रोज छोटे से बड़े-वाहन गुजरते हैं। स्थिति नारकीय बनी हुई है। सड़क के दोनों किनारे नाली है, लेकिन यह नाली आगे सीवर लाइन से नहीं मिली है। अगर जल्द से जल्द इस सड़क की मरम्मत नही कराई गई तो बड़ी दुर्घटना हो सकती है।