Varanasi ऑन द स्पॉट 

वाराणसी के जगदीश पिल्लई ने रचा इतिहास, दुनिया का सबसे बड़ा गाना बना रामचरितमानस पाठ

Varanasi : काशी के लेखक और रिसर्चर डॉ. जगदीश पिल्लई ने गोस्वामी तुलसीदास की रामचरितमानस का गाना रिलीज किया है। 138 घंटे, 41 मिनट 2 सेकेंड तक लगातार चलने वाला यह ऑडियो पाठ दुनिया का सबसे बड़ा गाना बन गया है। जो गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है।

बता दें कि इस आध्यात्मिक गाने को बुधवार को प्रदेश सरकार में आयुष मंत्री दयाशंकर ‘दयालु’ ने लॉन्च किया। वहीं, गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड की ओर से रामचरितमानस को दुनिया के सबसे लंबे गाने की मान्यता दिया गया है। रामचरितमानस का पूरा पाठ बहुत ही सुंदर संगीत के साथ कंपोज किया गया। इस पाठ में करीब 15000 श्लोकों, छंदों, चौपाइयों और सोरठा हैं जिन्हे लयबद्ध तरीके से कम्पोज किया गया है।

गौरतलब है कि डॉ. जगदीश पिल्लई को इससे पहले चार बार गिनीज बुक अवॉर्ड मिल चुका है। ये पांचवी बार इन्हें इस अवार्ड से सम्मानित किया गया है। वहीं डॉ. पिल्लई ने बातचीत में बताया कि वे पिछले चार साल से इस गाने को बना रहे थे लेकिन कोरोना की वजह से बीच में काम में रुकावट आ गयी थी जिसकी वजह से डेढ़ साल तक गाना बनाने का काम रुक गया था। वहीं इस गाने की पूरी रिकॉर्डिंग सुंदरपुर स्थित बृज इन्क्लेव स्थित उन्नति म्यूजिक स्टूडियो में पूरी हुई जहां पूरे 380 घंटे तक रामचरितमानस के ऑडियो पाठ की रिकॉर्डिंग चली थी।

You cannot copy content of this page