साल के पहले दिन जाम का झाम : रेंगते रहे गाड़ियों के पहिए, पुलिस की मशक्कत नाकाफी
Varanasi : आज अंग्रेजी नववर्ष का पहला दिन है। लाजमी था की लोग घूमने के लिए घर से बाहर निकलेंगे। पुलिस-प्रशासन ने भी नए साल पर आमजन को जाम से राहत मिल सके इसके लिए तैयारियां पूर्व से ही कर के रखी थी। लेकिन सारी तैयारियां उस वक्त धरी की धरी रह गईं जब दिन होने के साथ-साथ शहर के तमाम हिस्सों से जाम की खबरें आने लगी।
हालात देख ऐसा लग रहा था मानों नववर्ष के पहले दिन ही पुलिस प्रशासन और ट्रैफिक व्यवस्था के नाम आमजन को राहत नहीं दे पाया। लंका, अस्सी, भेलूपुर, रथयात्रा, सिगरा, कैंट, गदौलिया, नदेसर, सारनाथ आदि क्षेत्रों से पूरे दिन रुक-रुककर जाम की खबरे आती रही। महादेव की नगरी काशी में नया साल मनाने आए पर्यटकों के वापस लौट रहे वाहन के साथ-साथ लोकल वेहिकल जाम का कारण बने।
नववर्ष को लेकर पुलिस प्रशासन ने अपने स्तर पर खासकर ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर पूर्व से ही तैयारी की गई थी पर नए साल पर उमड़ी भीड़ ने तैयारियों को विफल कर दिया। जिसका खामियाजा नए साल के पहले दिन ही शहर के मुख्य सड़कों पर लगे जाम के रूप में जनता को भुगतना पड़ा। महादेव की नगरी काशी में तीस दिसंबर की शाम से ही पर्यटक पहुंचने शुरू हो गए थे। 31 दिसंबर को यहां के सभी रिजार्ट और होटल पैक रहे। सभी जगह रात भर थर्टी फर्स्ट का जश्न मना और नूतन वर्ष का पर्यटकों ने अपने अंदाज में स्वागत किया।
रविवार की सुबह से ही लोग ठंड में भी घूमने के लिए निकल पड़े। दिन ढलने के साथ साथ सड़को पर लोगों और वाहनों का हुजूम उमड़ पड़ा। नतीजा जाम में तब्दील हुआ। ट्रैफिक पुलिसकर्मी जाम को छुड़ाने के लिए ठंड में भी पसीना बहाते रहे। आज नववर्ष पर गंगा तट पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या भी कुछ ज्यादा ही देखी गई। यही कारण रहा कि अस्सी, लंका और गदौलिया जाने वाली सड़को पर भीड़ खचाखच भर गई।