कैश सहित 10 लाख के गहने चोरी : छत के रास्ते घर में आए चोर, जानिए तहरीर मिलने के बाद पुलिस क्या कर रही है?
Abhishek Tripathi
Varanasi News : मेंहदीगंज में संतोष पांडेय के मकान में सोमवार की देर रात छत के रास्ते घर में आए चोरों ने दो कमरों में घुसकर आलमारी का लाकर तोड़ा और 90 हजार कैश सहित दस लाख के गहने ले गए। मंगलवार की सुबह उठे संतोष को चोरी की जानकारी हुई।
संतोष पांडेय शहर के एक साड़ी कारखाने में काम करते हैं। चोरी के बाबत संतोष ने बताया कि सोमवार की रात खाना खाने के बाद में पत्नी, बेटा अंकित और बहू अपने-अपने कमरे में सोए थे।
चोर सीढ़ी के रास्ते घर में आए। आलमारी का लाकर तोड़ने के बाद उसमें बच्चे के फीस के लिये रखे 90 हजार रुपये, सोने का हार, दो सोने का मंगलसूत्र, सोने के तीन चेन, सोने की सात अंगूठी, सोने का दो झुमका, सोने का बाली, नथिया, टिका, चांदी की पैजनी, लरी सहित अन्य सामान उठा ले गए।
सुबह जब संतोष सोकर उठे तो देखे बेटे का कमरा बाहर से बंद है। घर के सामान बिखरे पड़े हैं। संतोष ने चोरी की जानकारी मिर्जामुराद पुलिस को दी। सूचना पर पहुंचे मिर्जामुराद थानाध्यक्ष आनंद चौरसिया, खजुरी चौकी प्रभारी सचिन पटेल ने घटनास्थल का मुआयना करने के साथ डॉग स्क्वायड और फिंगरप्रिंट बुलवाकर जांच करवाया।
खोजी कुतिया घर से कुछ दूर जाने के बाद रुक गई। संतोष के अनुसार, चोर लगभग दस लाख के गहने ले गए हैं। संतोष के पुत्र अंकित दिल्ली में एक कंपनी में इंजीनियरिंग हैं। वह छुट्टी में घर आए थे।पुलिस तहरीर के आधार पर जांच कर रही है।