नगर निगम, कमिश्नरेट पुलिस और RPF की साझा कार्रवाई : रोड से कब्जा हटवाया गया, समान जब्त, नियमों की अनदेखी पर भरना पड़ा जुर्माना
Om Prakash Chaudhari
Varanasi : कमिश्नरेट पुलिस और नगर निगम की टीम ने अवैध ऑटो स्टैंड, अतिक्रमण और ट्रैफिक जाम के खिलाफ अभियान चला रखा है। पुलिस आयुक्त ए. सतीश गणेश और नगर आयुक्त प्रणय सिंह के निर्देश पर कमिश्नरेट पुलिस के साथ प्रवर्तन दल ने अभियान चलाया।

सहायक नगर आयुक्त अमित शुक्ला के उपस्थिति में लालपुर थाना प्रभारी, सिगरा थाने के एसआई प्रशांत गुप्ता, क्यूआरटी टीम, आरपीएफ के एसआई रमेश कुमार, रेलवे महिला पुलिस की एसआई स्नेह निधि, ट्रैफिक इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंहल, अतिक्रमण निरीक्षक संजय श्रीवास्तव और नगर निगम प्रवर्तन दल प्रभारी की संयुक्त टीम ने कैंट रेलवे स्टेशन के सामने मार्गों पर ट्रैफिक जाम के दृष्टिगत सघन अतिक्रमण अभियान चलाते हुए नेहरू मार्केट लगायत कैंट रोडवेज और वापस नेहरू मार्केट तक एलॉउसमेंट कर क्षेत्र के तमाम वेंडरों, थ्री व्हीलर और फोर व्हीलर को हटवा कर मार्ग खाली करवाते हुए दोबारा रोड अतिक्रमण करने पर अतिक्रमणकर्ताओं को विधिक कार्रवाई की चेतावनी दी।

अभियान के दौरान क्षेत्र में अवैध रूप से लगाई गई सभी झुग्गियों को टीम ने हटवाते हुए लगभग 04 गाड़ी अतिक्रमित सामान जब्त करने के साथ ही अतिक्रमण करने वाले कुछ दुकानदारों से जुर्माना भी वसूला। पहड़िया अकथा मार्ग स्थित रवि ट्रेडर्स नामक दुकान के स्टोर में छापेमारी के दौरान टीम ने लगभग 20 बोरी प्रतिबंधित प्लास्टिक के चम्मच जब्त कर दुकान मालिक से जुर्माना भी वसूला। सिगरा इलाके से मिली शिकायत के दृष्टिगत मौके पर पहुंची टीम ने मार्ग पर रोड अतिक्रमण कर बेतरतीब ढंग से दुकान लगाए वेंडरों को वेंडिंग जोन में सुव्यवस्थित कर शिकायतों का निस्तारण किया। अभियान के दौरान 28800 रुपये जुर्माने के एवज में वसूले गए।








