Breaking Crime Varanasi ऑन द स्पॉट पूर्वांचल 

वाराणसी और गाजीपुर पुलिस की साझा कार्रवाई : सांसद अतुल राय की संपत्ति कुर्क

Varanasi : बलिया की युवती से रेप के आरोपों में बरी हो चुके बसपा सांसद अतुल राय की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। गैंगस्टर एक्ट में उनके खिलाफ शिकंजा कस रहा है। वाराणसी के लंका थाने में दर्ज गैंगस्टर के मामले में रविवार को अतुल राय की संपत्ति को प्रशासन ने कुर्क किया। उनके पैतृक गांव वीरपुर में वाराणसी और गाजीपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से कुर्की की कार्रवाई की। सांसद की संपत्ति को डुगडुबी बजाकर नोटिस चस्पा की। इस भूमि के लिए तहसीलदार मुहम्मदाबाद को प्रशासक नियुक्त किया गया है। रेप के आरोपों और युवती के सुप्रीम कोर्ट के सामने आत्मदाह के बाद ही अतुल राय पर गैंगस्टर लगा था।

गाजीपुर के वीरपुर निवासी मऊ की घोसी सीट से सांसद अतुल राय के खिलाफ रविवार को वाराणसी पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश के आदेश पर पुलिस टीम और प्रशासनिक अधिकारी गाजीपुर पहुंचे। भांवरकोल थाना क्षेत्र के वीरपुर समेत आसपास के गांव मौजे परियां खुर्द, चकभागो, वाजिदपुर की संपत्ति को कुर्क किया गया।

1.418 हेक्टेयर कृषि भूमि कुर्क की गई है। इसकी सरकारी कीमत 59 लाख 13 हजार रुपये आंकी गई है। हालांकि इन भूखंड की बाजार में कीमत लगभग दो करोड़ रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने नोटिस चस्पा कर भूमि को न्यायालय के आधीन करने की उद्घोषणा की।

तहसीलदार मुहम्मदाबाद को इसका प्रशासक नियुक्त किया। इस दौरान वाराणसी से भेलूपुर इंस्पेक्टर रमाकांत दूबे, एसआई भ्रूण कुमार शाही, राजकुमार वर्मा, गाजीपुर के सीओ गौरव कुमार, तहसीलदार विजय प्रताप सिंह, सहित काफी संख्या में पुलिस बल तैनात थी।

You cannot copy content of this page