वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस और नगर निगम की साझा कार्रवाई : काशी और वरुणा जोन में हटवाया गया अतिक्रमण, गाड़ियों को रोड पर न खड़ी करने की ताकीद
OmPrakash Choudhary
Varanasi : पुलिस आयुक्त ए. सतीश गणेश और नगर आयुक्त प्रणय सिंह निर्देश के पर वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस के साथ नगर निगम की ओर से चलाया जा रहा अभियान मंगलवार को भी जारी रहा। वाराणसी कमिश्नरेट के काशी और वरुणा जोन में ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम की टीम ने साझा कार्रवाई करते हुए रोड से अतिक्रमण हटवाया। गाड़ियों को रोड पर न खड़ी करने की चेतावनी दी गई।
नगर निगम की प्रवर्तन टीम ने अपर नगर आयुक्त द्वितीय सुमित कुमार के निर्देश पर अभियान चलाया। अतिक्रमण निरीक्षक संजय श्रीवास्तव के साथ मिल कर टीम ने बसहीं क्षेत्र के गांधी चबूतरे के पास से मिले शिकायत को निस्तारित करते हुए मकान के बाउंड्री वाल के साथ स्थाई रूप से बनाए गए चबूतरे को ध्वस्त कराया।







टकटकपुर गैस गोदाम के पास से मिले शिकायत को निस्तारित करते हुए दल ने सड़क पर रखा सामान हटवाते हुए दुकानदार को चेतावनी दी। चौकाघाट पानी टंकी के पास से मिले शिकायत (सड़क पर स्थाई रूप से ठेले रख कर अतिक्रमण जिसके कारण पूरा मार्ग जाम रहता है) को निस्तारित करते हुए मार्ग में रखे हुए चार ठेले जब्त कर लिया। लंका चौराहे के पास मौजूद एक हॉस्पिटल के पास रोड कब्जा कर अवैध रूप से झोपड़ी बनाने और बकरियों को बांध कर मार्ग अवरोधित करने की सूचना पर झोपड़ी और तमाम खूंटे ध्वस्त करवाते हुए मार्ग को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
