GRP और प्रवर्तन दल की साझा मुहिम : वाहनों और ठेले-खमोचे को हटवा कर रोड खाली कराया गया, नियम न मानने वालों का कटा चालान
Om Prakash Chaudhari
Varanasi : नगर आयुक्त प्रणय सिंह के निर्देश पर प्रवर्तन दल ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चला रखा है। महमूरगंज क्षेत्र अंतर्गत कृष्णा नगर कॉलोनी से मकान के सामने टेलीफोन का पोल और हैन्ड पम्प लगने के सम्बंध में शिकायत मिलने पर प्रभारी प्रवर्तन दल कर्नल राघवेन्द्र नाथ मौर्य द्वारा मौके का मुआयना करने के दौरान हैन्ड पम्प को चालू हालत में पाया गया और टेलीफोन के पोल पर तारों का जंजाल होने की स्थिति में शिकायतकर्ता को संबंधित विभाग द्वारा हटाए जाने से अवगत कराया गया। चंदुआ सट्टी में रोड अतिक्रमण कर लगाए गए दुकानों और ठेलों को हटवा कर वेंडिंग जोन में व्यवस्थित किया गया। इंग्लिशिया लाइन में बेतरतीब ढंग से खड़े किए गए ऑटो को हटवा कर मार्ग खाली करवाने के साथ साथ ही सभी वेंडरों को सड़क और पटरी से हटवा कर वेंडिंग जोन में व्यवस्थित किया गया।
कैंट रेलवे स्टेशन मार्ग पर ट्रैफिक जाम के दृष्टिगत कैंट फ्लाईओवर के नीचे GRP के साथ अभियान चला कर सभी प्रकार के ठेले-खोमचे वालों को हटाकर सड़क के दोनों पटरियों को खाली करवाया गया। अत्याधिक गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों से सफाई भी करवाया गया। साथ ही फ्लाईओवर के नीचे अवैध रूप से रह कर बेहिसाब गंदगी फैलाने वाले खानाबदोशों को हटाकर टीम ने पूरा इलाका खाली करवाया। चौकाघाट क्षेत्र में कुछ दुकानदारों द्वारा अत्याधिक अतिक्रमण किए जाने पर अतिक्रमित सामान हटवा कर जुर्माना वसूलते हुए सड़क और पटरी खाली करवाने के साथ ही लावारिस हालत में पटरी पर रखे हुए काउन्टर को टीम ने जब्त किया। बजरढीहा क्षेत्र के जीवधीपुर से मिले शिकायत पर जोनलाधिकारी भेलूपुर जोन राजेश कुमार अग्रवाल के साथ मौके पर पहुंची टीम ने दोनों पक्षों के दलिलों के उपरांत जोनलाधिकारी राजेश अग्रवाल ने जांच पड़ताल के लिए दोनों पक्षों को जमीनी दस्तावेजों के साथ भेलूपुरजोन कार्यालय बुलाया।
सिगरा स्थित स्मार्ट सिटी कार्यालय के सामने वेंडिंग कर रहे वेंडरों द्वारा अत्याधिक गंदगी फैलाए जाने और उनके ग्राहकों द्वारा मुख्य सड़क पर ही बेतरतीब ढंग से वाहनों को खड़ा करने के कारण मार्ग अवरुद्ध होने पर सभी वेंडरों को हटवा कर इलाका खाली करवाते हुए उक्त वेंडरों से सफाई भी करवाया गया। प्रवर्तन दल ने अतिक्रमण के एवज में 2000 रुपये जुर्माना वसूला।





