पुलिस और नगर निगम की साझा मुहिम : रोड कब्जा करने वालों का समान जब्त, चालान करने के साथ जुर्माना लगा
Om Prakash Chaudhari
Varanasi : नगर आयुक्त प्रणय सिंह व अपर नगर आयुक्त द्वितीय राजीव कुमार राय द्वारा मिले निर्देश के अनुपालन में बजरडीहां क्षेत्र में स्थाई अतिक्रमण हटाने के लिए पुर्व में निर्धारित तिथि पर पुलिस बल मुहैया न होने के कारण टीम ने अग्रिम तिथी निर्धारित किया।
वीआईपी आगमन के दृष्टिगत दशाश्वमेध जोन जोनल अधिकारी जीतेंद्र कुमार आनंद के उपस्थिति में दशाश्वमेध पुलिस चौकी प्रभारी वेद प्रकाश यादव और उनकी टीम के सहयोग से दल ने नव निर्मित दशाश्वमेध भवन के सामने वाले मार्ग और पिछले मार्ग से अतिक्रमण हटवा कर मार्ग को पूर्ण रूप से खाली कराया।
अभियान के दौरान लगभग एक गाड़ी अतिक्रमित सामान टीम ने जब्त किया।दुकानदारों-वेंडरों से प्रतिबंधित प्लास्टिक के थैले जब्त कर सभी से जुर्माना भी वसूला गया। कार्रवाई के दौरान पुलिस के सहयोग से 26400 रुपये जुर्माना राशि प्रवर्तन दल ने वसूला।




