बलिया में गिरफ्तार पत्रकारों को बिना शर्त रिहा किया जाय : यूपी ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने SP को सौंपा ज्ञापन, CM Yogi से हस्तक्षेप की मांग
Varanasi : यूपी ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की शाखा वाराणसी इकाई के पत्रकार सदस्यों ने बुधवार को बलिया में गिरफ्तार किए गए पत्रकारों के रिहाई की मांग को लेकर सांकेतिक हड़ताल करते हुए मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को संबोधित ज्ञापन पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को सौंप कर उनकी बिना शर्त रिहाई की मांग करते हुए घटना की निंदा की। ज्ञात हो कि इंटरमीडिएट का अंग्रेजी प्रश्न पत्र लिक होने के उपरांत वहां के पत्रकारों द्वारा समाचार का प्रकाशन किया गया जिससे नाराज प्रशासन के लोगों ने तीन पत्रकारों अजीत कुमार ओझा, दिग्विजय सिंह और मनोज गुप्ता के ऊपर फर्जी मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।


यूपी ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने इस घटना की घोर निंदा करते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में मांग किया है कि माननीय मुख्यमंत्री के निर्देश पत्रकारों के सम्मान, सुरक्षा और संरक्षा का खुला उल्लंघन करते हुए पत्रकारों को जेल भेजा गया है। यह घोर निंदनीय है। माननीय मुख्यमंत्री जी पत्रकारों को बिना शर्त रिहा करने का आदेश दें तथा भविष्य में पत्रकारों के संरक्षण, सुरक्षा और सम्मान की रक्षा के लिए पुनः प्रदेश के सभी जनपदों के उच्चाधिकारियों को निर्देशित करने की महती कृपा करें।
ज्ञापन सौंपने वालों का नेतृत्व जिला अध्यक्ष श्रीप्रकाश वर्मा के द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रांतीय महामंत्री आरपी सिंह, प्रदेश प्रवक्ता कन्हैया लाल पथिक, महामंत्री अवनीश मिश्रा, मंडल संरक्षक विनय मौर्या, जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र कुमार पटेल, तहसील अध्यक्ष सदर विक्की मध्यानी, तहसील अध्यक्ष पिंडरा अरविंद मिश्रा, तहसील सचिव राजातालाब नीरज सिंह, सर्वेश यादव आशीर्वाद गुप्ता, शिवम गुप्ता, शुभम शुक्ला, रोहित पटेल, श्याम सुंदर पटेल, धर्मेंद्र कुमार पटेल, विनोद कुमार पटेल, दीपक कुमार पटेल सहित दर्जनों पत्रकार मौजूद थे।
