COVID-19 Health Varanasi 

Just now : Varanasi में दो और नए corona infected patients मिलें, सोमवार को positive मिले मरीजों की संख्या हुई 5

Varanasi : बीएचयू लैब से सोमवार शाम आये कोरोना रिपोर्ट में तीन नए केस पॉजिटिव मिले थे। चंद मिनटों बाद दो और रिपोर्ट प्राप्त हुए, जो कि दोनों पॉजिटिव निकले। जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने बताया कि सोमवार को पहली रिपोर्ट में तीन पॉजिटिव केस आने के चंद मिनटों बाद दो और संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट प्राप्त हुई। जिसे मिलाकर सोमवार को जिलें को कुल पांच कोरोना संक्रमित मरीज मिले है।

दो नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों में एक 28 वर्षीय गर्भवती महिला अपने मायके हनुमान फाटक थाना आदमपुर में मार्च माह से रह रही है। उसका ससुराल पंचकोशी वाराणसी में है। यह एक ग्रहणी है एवं इसके पिता नाटी इमली में जरी का काम करते हैं। पिता के अनुसार जब से लॉकडाउन हुआ है तब से वह कारखाना नहीं गए हैं। दूसरा 58 वर्षीय मरीज ग्राम धरसौना थाना चोलापुर का निवासी है। मुंबई से ट्रेन द्वारा वाराणसी वापस आया। मुंबई में यह ऑटो रिक्शा चलाता था। वर्तमान में यह बीएचयू में भर्ती है। ग्राम धरसौना थाना चोलापुर एवं हनुमान फाटक थाना आदमपुर दो नए हॉटस्पॉट बनेंगे। कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 187 हो गई।

You cannot copy content of this page