5वीं मोहर्रम पर दालमंडी से उठा कदीमी जुलूस : बिस्मिल्लाह खां के परिजनों ने पेश किया आंसुओं का नजराना
Varanasi : वक्फ मस्जिद व इमामबाड़ा मोलाना मीर इमाम अली वे मेंहदी बेगम गोविन्दपुरा से उठने वाले पांचवी मोहर्रम को उठने वाला जुलूस 2 वर्षकोविड महामारी के बाद इस वर्ष अपनी पुरानी परंपराओं के अनुसार मुतवल्ली सै. मुनजिर हुसैन ‘मन्जू’ के तत्वावधान में उठा। जुलूस उठने पर स्वर्गीय वजन खां के पौत्र नजाकत अली व उनके साथियों ने सवारी पढ़ी।
जुलूस राजा दरवाजा, नारियल बाजार, चौक होते हुए दालमंडी पहुंचा, जहां से अंजूमन हैदरी, नौहाख्वानी व मातम शुरू किया। जुलूस के आगे फतेह अली खां व उनके साथी शहनाई पर आंसुओं का नजराना पेश किया। जुलूस दालमण्डी, खजूर वाली मस्जिद, शेख सलीम फाटक, तुलसी कुआं, काली महल, पितरकण्डा होता हुआ दरगाहे फातमान पहुंचा।
वहां से पुनः वापिस मुस्लिम स्कूल, लहंगपुरा, रांगे की तजिया,औरंगाबाद, नई सड़क कपड़ा मंडी दालमंडी नया चौक होते हुए इमामबाड़े में आकर समाप्त हुआ। इस दौरान पुलिस प्रशासन रास्ते भर मुस्तैद रहा। साथ ही जुलस के रास्तों में की गई सफाई व्यवस्था को लेकर मुतवल्ली मुनाजिर हुसैन मंजू ने जिला प्रशासन और पुलिस को धन्यवाद दिया।