Breaking Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

एंबुलेंस की चपेट में आने से कांवरिया जख्मी : साथी कांवरियों ने रिंग रोड पर किया हंगामा, रोड जाम, कई थानों की फोर्स पहुंची, विरोध जता रहे कांवरियों का ये आरोप

Abhishek Tripathi

Varanasi News : एंबुलेंस की चपेट में आने से संदीप कनौजिया (33) नामक कांवरिया शुक्रवार की रात जख्मी हो गया। दुर्घटना मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के रखौना रिंग रोड के नजदीक हुई। जख्मी कांवरिया संदीप ठठरा कछवां रोड का रहने वाला है।

कांवरिया के जख्मी होने के बाद अन्य कांवरियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। पुलिस के विरोध में नारेबाजी करने लगे। रोड जाम कर दिया। विरोध जता रहे कांवरियों का कहना था कि हम लोगों के लिए आरक्षित लेन पर एंबुलेंस कैसे आई? कांवरियों के हंगामा मचाने की जानकारी पर मिर्जामुराद सहित कई थानों की फोर्स पहुंची। रात तक पुलिस स्थिति सामान्य कराने के फेर में लगी हुई थी।

अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती

एहतियातन दुर्घटना स्थल पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। विरोध जता रहे कांवरिया पुलिस और व्यवस्था के विरोध में नारेबाजी कर रहे थे। हंगामा कर रहे कांवरियों का कहना था कि कांवरिया लेन सुरक्षित होने के बावजूद अक्सर इस लेन पर गाड़ियां आ जाती हैं।

You cannot copy content of this page