कारस्तानी सीसीटीवी कैमरे में कैद : पेट्रोल पंप पर पहुंचे बाइक सवार नकाबपोश बदमाश, सेल्समैन से लेकर भागे इतने रुपये
Varanasi : भीखीपुर गांव स्थित पेट्रोल पंप से बुधवार की रात नकाबपोश बाइक सवार चार बदमाश तमंचे के बल पर सेल्समैन से 64700 रुपये लेकर फरार हो गए।
पता चलने पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए काफी हाथ-पांव मारा लेकिन वो गिरफ्त में नहीं आ सके। बदमाशों की कारस्तानी सीसीटीवी कैमरे में कैद है।

बेनीपुर (मिर्जामुराद) गांव निवासी सेल्समैन सुभाष चंद्र बोस रोज की तरह बुधवार की रात ट्रकों में तेल भर कर बिक्री के 64700 हजार रुपये जेब में रखकर खड़े थे। दो बाइक से पांच नकाबपोश बदमाश सेल्समैन के पास पहुंचे।
असलहा से आतंकित कर रुपये लूट लिए। हाईवे की तरफ भाग निकले। सलमान ने इसकी जानकारी पंप मैनेजर वरुण मिश्रा को दी। मैनेजर के बताने पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस बदमाशों को पकड़ने के लिए सक्रिय हुई। बदमाशों की तलाश की जा रही है।