प्रधानमंत्री कोष में काशी अन्नपूर्णा अन्नक्षेत्र ट्रस्ट ने Donate किये चार Lakh, DM को सौंपा चेक

वाराणसी। काशी अन्नपूर्णा अन्नक्षेत्र ट्रस्ट निरन्तर समाजहित के लिए अनेकों कार्य कर रही है। अन्नक्षेत्र, निःशुल्क सिलाई केंद्र, निःशुल्क सामूहिक विवाह, वृद्धा आश्रम सहित अनेकों संस्थाएं निःशुल्क चला रही है। कोरोना संक्रमण के चलते देश में हुए लॉकडाउन की घोषणा के बाद काशी में जरूरमन्दों के बीच प्रतिदिन सुबह व शाम निरन्तर एक हजार भोजन के पैकेट वितरण ट्रस्ट द्वारा कराया जा रहा है। उसी क्रम में ट्रस्ट ने भारत सरकार के सहयोग में एक हाथ और बढ़ाया है और प्रधानमंत्री राहत कोष में एक छोटी सी धनराशि दान दी है। शुक्रवार की शाम ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी व अन्नपूर्णा मठ मन्दिर के महंत रामेश्वरपुरी ने जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा व एसएसपी प्रभाकर चौधरी के हाथों में चार लाख का चेक सौंपा। जो कि प्रधानमंत्री राहत कोष में दिया गया है।