Breaking Varanasi ऑन द स्पॉट धर्म-कर्म पूर्वांचल 

2023 के पहले दिन काशी बमबम : बाबा दरबार में आस्था का रेला, अन्य मंदिरों में भी भीड़

Varanas : अंग्रेजी नव वर्ष की पहली सुबह बाबा की नगरी काशी में बाबा के दर्शन को भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। अल सुबह से ही हर हर महादेव के जयघोष से महादेव की नगरी गुंजायमान रही। वर्ष की पहली सुबह पूरे देश से भक्त श्रीकाशी विश्वनाथ के दर्शन को पहुंचे।भक्तों का रेला ऐसा उमड़ा कि मंगला आरती के बाद से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा गया।

भक्तों की लम्बी लाइन लगी। नव वर्ष की पूर्व संध्या पर मंदिर प्रशासन के अनुसार, 2 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा दरबार में हाजिरी लगाई थी।

इसके अलावा शहर के सभी देव विग्रहों पर भक्तों का हुजूम उमड़ा। काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव, संकटमोचन दरबार, बाबा कीनाराम स्थल और दुर्गाकुंड मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भीड़ लगी।

द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक श्रीकाशी विश्वनाथ के दर्शन को श्रद्धालु कड़ाके की ठण्ड और कोहरे में भी भक्त कतारबद्ध दिखाई दिए। भक्त अपने ईष्ट की एक झलक पाने को बेताब थे। इसके अलावा काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव के दरबार में भी भक्तों का रेला उमड़ पड़ा। भक्त मंगला आरती के बाद से ही बाबा के दर्शन को बेताब थे।

You cannot copy content of this page