Breaking Exclusive Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

Kashi Institute of Pharmacy : Current Challenges and Opportunities in Pharma Marketing पर “नेशनल सेमिनार” का आयोजन

Varanasi : मिर्जामुराद क्षेत्र के भिखीपुर स्थित काशी इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी में शनिवार को करेंट चैलेजेज एंड ऑपर्च्युनिटी इन फार्मा मार्केटिंग पर “नेशनल सेमिनार” का अयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभआरम्भ दीप प्रज्वलन और सरस्वती वन्दना के साथ हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ अनिल शर्मा वाइस प्रेसिडेंट (एआईएमआईएल) फार्मास्यूटिकल्स इंडिया एवं मानवेंद्र बरनवाल (रीजनल सेल्स मैनेज़र सिस्टोपिक लैबोरेटरीज) उपस्थित रहे। काशी इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी के डायरेक्टर प्रो. (डॉ.)आषुतोश मिश्र ने छात्रों को “नेशनल सेमिनार” के बारे में सम्बोधित किया एवं काशी इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलाजी के डिप्युटी डायरेक्टर डॉ. ए.के. यादव ने इस कार्यक्रम पर अपने विचार प्रस्तुत किए। इस कार्यक्रम में छात्रों द्वारा पोस्टर प्रजेंट किया गया, जिसमें हैसोनम अंसारी ग्रुप प्रथम पुरस्कार एवं अविनाश ग्रुप ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।धन्यवाद प्रस्ताव काशी इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी के एचओडी डॉ. विवेक केशरी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संपूर्ण संचालन कमलेश सिंह एवं सच्चिदानन्द पाठक द्वारा किया गया।

You cannot copy content of this page