एक से 24 सितंबर तक होगा काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन, जानें रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया
Varanasi News : वाराणसी में 1 सितंबर से 24 सितंबर तक काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए जिला स्तर पर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और वेबसाइट तथा क्यूआर कोड भी जारी कर दिया गया है। जो भी इच्छुक अभ्यर्थी और कलाकार हैं वह इसमें प्रतिभाग करने के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
बता दें कि रविवार को काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव का लोगो वेबसाइट और क्यूआर कोड लांच किया गया। इस दौरान मेयर अशोक तिवारी तथा बीजेपी के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल तथा चेयरपर्सन पूनम मौर्या और एमएलसी हंसराज बिसकरमा तथा महानगर अध्यक्ष विद्यासागर मौजूद रहे।उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने कहा कि इसका उद्देश्य गांवों व शहरों के स्ट्रीट कलाकारों में छिपी प्रतिभा को निखार कर उनकी कला को उचित मंच देना है। उन्होंने कार्यक्रम में भाग लेने वाले कलाकारों के साथ-साथ प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देने का भी सुझाव दिया।
काशी संसद सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन मेयर अशोक तिवारी द्वारा किया जा रहा है, जिसमें गांव-देहात के उन कलाकारों के लिए बड़ा मंच होगा, जो अपनी प्रतिभा को उचित मंच नहीं मिलने के कारण दबे रह जाते हैं। उन्होंने आयोजन में सेमीफाइनल से लेकर निचले स्तर तक के प्रतिभागियों की तस्वीरों वाला एक कैलेंडर बनाने का भी सुझाव दिया।
इस तरह होगा आयोजन
01 से 05 सितंबर न्याय पंचायत स्तर पर 07 से 12 सितंबर ब्लॉक स्तर पर 01 से 10 सितंबर तक जोनल स्तर पर 17 से 23 सितंबर तक जिला स्तर पर 24 सितंबर को मेगा इवेंट होगा।
पहले चरण में ये कॉलेज शामिल ये कलाकार ले सकते हैं हिस्सा
काशी संसद सांस्कृतिक महोत्सव में गायन, वादन, नृत्य एवं नुक्कड़ नाटक के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। गायन में शास्त्रीय गायन, उपशास्त्रीय गायन, लोक गायन एवं सुगम संगीत, नृत्य में शास्त्रीय नृत्य, लोक नृत्य एवं आदिवासी नृत्य तथा वादन में स्वर वाद्य, ताल वाद्य एवं लोक वाद्य प्रमुख हैं। प्रतिभागी दल में 10 से 18 वर्ष के बालक/बालिका, 19 से 40 वर्ष एवं 60 वर्ष से अधिक आयु के कलाकार भाग लेंगे।
इस तरह कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
इस कार्यक्रम में प्रतिभाग के लिए 46000 प्रतिभागियों ने अब तक रजिस्ट्रेशन करा लिया है हालांकि अभी तक जिन लोगों ने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है वह लोग https://kashisanskritikmahotshav.in/ वेबसाइट में दिए गए रजिस्ट्रेशन टाइप पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसमें नाम मोबाइल नंबर पता तथा जिस विधा में महारत हासिल होगी उसके बारे में डिटेल भरना पड़ेगा।