Breaking Crime Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

काशी स्टेशन : ट्रेन पर चढ़ते समय 12 साल के बच्चे का फिसला पैर, बायां पैर कटा

Varanasi News: काशी रेलवे स्टेशन पर सोमवार को चलती ट्रेन की चपेट में आने से 12 वर्षीय राजू का बायां पैर कट गया। उसे गंभीर हालत में मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जाता है कि चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर (मुगलसराय) के निवासी संजय का पुत्र राजू अपने मौसा मनोज गुप्ता के साथ कहीं जा रहा था। काशी स्टेशन पर ट्रेन पर चढ़ते समय उसका पैर फिसल गया। इसके बाद वह प्लेटफार्म व ट्रेन के बीच फंस गया।

वहीँ उसकी चीख-पुकार सुनकर यात्रियों ने शोर मचाया। ट्रेन रोकी गई। तब बच्चे को निकाला गया। इस दौरान उसका बायां पैर करीब-करीब कट चुका था। आनन-फानन में उसे मंडलीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है।

You cannot copy content of this page