काशी विश्वनाथ धाम : Lockdown हटने के बाद भी होगा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, CEO ने कहा एक-एक मीटर की दूरी पर लगेगी भक्तों की कतारें

गर्भगृह में प्रवेश वर्जित रहेगा, भक्तों को मिलेगा झांकी दर्शन

#Varanasi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजक्ट विश्वनाथ कॉरिडोर का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। मजदूर व कर्मचारी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए निर्माण कार्य कर रहे हैं। सभी वर्कर्स सेनेटाइजर का उपयोग कर रहे हैं। रोज निर्माण क्षेत्र का सेनिटाइजेशन भी कराया जा रहा है।

मजदूरों व कर्मचारियों के अलावा किसी के आने-जाने की अनुमति नहीं है। मंदिर मुख्यकार्यपालक अधिकारी विशाल सिंह ने बताया कि लॉकडाउन हटने के बाद भी अब मंदिर परिसर में सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराया जायेगा। मंदिर में आने वाले दर्शनार्थियों को लाइन में एक मीटर की दूरी पर खड़ा कराया जाएगा। इसके लिए मंदिर जाने वाले सभी रास्तों पर एक से डेढ़ मीटर की दूरी पर मार्किंग होगी। दर्शनार्थियों को हाथ धोने के लिए मंदिर जाने वाले मार्गों पर साबुन और सेनेटाइजर का भी प्रबंध किया जाएगा। मंदिर खुलने के बाद भी गर्भगृह में आम श्रद्धालुओं का प्रवेश वर्जित रहेगा। भक्तों को बाबा का झांकी दर्शन मिलेगा।

मंदिर अभी तीन मई तक बंद है। सरकार के निर्णय के मुताबिक आगे का फैसला होगा। विश्वाथ धाम (कॉरिडोर) के निर्माण में तेजी भी दिखने लगी है। मंदिर परिसर के लिए मलबे हटाने और ढलाई का काम जारी है।