बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए काशीत्व धर्मार्थ न्यास ने किया प्रयास : बोले न्यास संस्थापक- सार्थक ज्ञान से ही हम अपनी और समाज की परेशानियों को कर सकते हैं दूर
Varanasi : काशीत्व धर्मार्थ न्यास के सदस्यों ने भीटी रामनगर वाराणसी स्थित सरकारी प्राथमिक विद्यालय में ज्ञान विज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन करवाया। जिसके अंतर्गत कक्षा चार और पांच के विद्यार्थियों के बीच ज्ञान-विज्ञान की लिखित परीक्षा करवाकर उनमें से प्रथम स्थान पर नेहा कुमारी, द्वितीय स्थान पर अंकिता कुमारी और तृतीय स्थान पर नेहा पटेल को पुरस्कृत किया गया। उन बच्चों के माता पिता से मिलकर उनकी शिक्षा के लिए मदद की गई। नर्सरी और अन्य कक्षाओं के विद्यार्थियों को पठन पाठन की सामग्री देकर उनको पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया। पुरस्कृत बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए न्यास के संस्थापक ने अपने कोचिंग में बच्चो को फ्री पढ़ने की अनुमति दी तथा सभी सदस्यों ने मिलकर उनको पढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए पठन पाठन की सामग्री दी।

न्यास के संस्थापक ने विद्यालय के प्रधानाचार्य ओमप्रकाश यादव को न्यास की तरफ से स्मृति चिह्न और धन्यवाद ज्ञापन देते हुए अपने न्यास का उद्देश्य बच्चो के बीच में रखा। उन्होंने कहा कि सार्थक ज्ञान से ही हम, अपनी और समाज की परेशानियों को दूर कर सकते है। न्यास के अध्यक्ष मंडल ने कहा कि अपने पाठ्यक्रम की पढ़ाई के साथ साथ अपनी संस्कृति और धर्म में के बारे में भी पढ़ना चाहिए जिससे हम सभी का संपूर्ण विकास हो सकता है।

अंत में सभी ने बच्चो के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए विद्यालय के अध्यापक जन एहतेशाम हैदर, नाजिश परवीन को भेंट रूप में पौधें दिए। न्यास का उद्देश्य है कि पेड़ पौधे ही उपहार या भेंट स्वरूप में दिए जाय। इस सामाजिक कर्तव्य में न्यास के सदस्य जन सूर्यप्रकाश कुशवाहा, अभिषेक गुप्ता, अभिनेष सिंह, सागर जायसवाल, शशिकांत श्रीवास्तव,आशीष पटेल,विवेक पांडे, आशेष मोहन प्रसाद, आशुतोष रंजन, जितेंद्र यादव, अभय गौतम, धर्मेंद्र यादव और अन्य लोग उपस्थित रहे।


