चार्ज लेते ही एक्टिव मोड पर दिखे कठिराव चौकी इंचार्ज
नवागत चौकी प्रभारी बता रहें हैं सोशल डिस्टेंसिंग से यारी ताकि छु न सके बीमारी
Varanasi : फूलपुर थाना कठिराव चौकी के नवागत चौकी इंचार्ज संग्राम सिंह यादव कार्यभार ग्रहण करने के बाद से ही क्षेत्र की व्यवस्था संभाल लिए हैं। शुक्रवार को चौकी इंचार्ज क्षेत्र के कुआर बाजार पहुँचे और लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सलाह देने के साथ दुकानदारों से भीड़ न लगाने हिदायत दी।साथ प्रशासनिक आदेश का हवाला देते हुए शाम को अलविदा के नमाज ईदगाह, मस्जिद मे नहीं पढ़ने का अनुरोध किया।साथ ही शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए ग्राम प्रधान के साथ गणमान्य नागरिकों मुस्लिम समाज के नुमाईंदो के साथ विचार विमर्श किया।संग्राम सिंह कार्यभार ग्रहण करने के बाद से ही क्षेत्र में दल बल के साथ लॉक डाऊन का पालन कराने और सकुशल ईद संपन्न कराने के उद्देश्य से लगे हुए हैं। पुलिस की सक्रियता देखकर स्थानीय लोग सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने के साथ मास्क लगाए दिख रहे हैं।