खलासी पकड़ लिया गया, ड्राइवर फरार : मालवाहक बोलेरो की टक्कर से मजदूर की मौत
Varanasi : लहरतारा के पास पैदल जा रहे मजदूर की बुधवार की देर रात मालवाहक बोलोरो के धक्के से मौत हो गई। लहरतारा निवासी धर्मेंद्र यादव (40) रात पैदल घर जा रहा था।
बोलोरो ने धक्का मार दिया। धक्का लगने से धर्मेंद्र सड़क पर गिर गया। लोगो के सहयोग से मंडुआडीह पुलिस ने धर्मेंद्र को पास के चिकित्सालय भेजा। डॉक्टरों ने उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। ट्रामा सेंटर में चिकित्सकों ने धर्मेंद्र को मृत घोषित कर दिया।
धर्मेंद्र को तीन लड़किया हैं। वह पल्लेदारी (मजदूरी) करता था। धर्मेंद्र के मरने की सूचना पाकर परिजनों में कोहराम मच गया। मंडुआडीह पुलिस ने मालवाहक के साथ खलासी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थाना प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि चालक को खोजा जा रहा है।