Breaking Crime Varanasi ऑन द स्पॉट पूर्वांचल 

दबंगों से छुटकारा दिलाने की मेहरबानी करें : सोशल मीडिया पर पांच तस्वीरें और दो पेज का एप्लीकेशन वायरल, Varanasi के लोलार्क कुंड के रिहाई की गुजारिश की गई

Varanasi News : सोशल मीडिया पर पांच तस्वीरें और एक एप्लीकेशन की कॉपी वायरल हो रही है। कहा जा रहा है कि ये तस्वीरें भदैनी के लोलार्क कुंड (लोलार्क तीर्थ) की हैं।

दो पेज के वायरल एप्लीकेशन में आरोप लगाया गया है कि एक शख्स कुंड के गेट पर ताला लगाकर श्रद्धालुओं से स्नान करने के साथ मुंडन कराने के नाम पर जबरन रुपये ले रहा है।

एप्लीकेशन काशी प्रदक्षिणा दर्शन यात्रा समिति के लेटर हेड पर लिखी गई है। दो पेज के एप्लीकेशन में आरोप लगाया गया है कि लोगों की सहूलियत के लिए शासन-प्रशासन से गुहार लगाकर शौचालय का निर्माण कराया गया।

शौचालय पर भी ताला लगा दिया गया है। आरोप लगाया गया है कि मनमानी की वजह से श्रद्धालुओं को दिक्कत हो रही है। आध्यात्मिक राजधानी काशी को लेकर गलत संदेश जा रहा है।

एप्लीकेशन में गुजारिश की गई है कि लोलार्क कुंड और शौचालय को दबंगों से छुटकारा दिलाने की मेहरबानी करें।

कुंड के रिहाई की गुहार लगाने वाले एप्लीकेशन में प्रार्थी का नाम और मोबाइल नंबर भी लिखा है।

You cannot copy content of this page