पेड़ की डाल टूटने से नीचे गिरे किशोर की मौत : गया था जामुन तोड़ने, परिवार के लोग बेसुध
Varanasi News : धनंजयपुर अनेई गांव निवासी 15 वर्षीय किशोर शनिवार की सुबह जामुन तोड़ने पेड़ पर चढ़ा था। पेड़ की डाली टुटने से वह जमीन पर गिर पड़ा। गंभीर चोटें आईं। परिजन उसे उपचार के लिये बीएचयू ट्रामा सेंटर ले गये।

उपचार के दौरान उसकी देर रात्रि में मौत हो गयी। चिकित्सकों द्वारा लाश को पीएम के लिए भेजे जाने की बात कहने पर परिजनों ने पोष्टमार्टम कराने से इंकार करते हुये लिखित तहरीर दिया।

किशोर वारिस अली तीन भाइयों में सबसे छोटा था। उसका पिता अफसर अली नाई का काम करके अपने परिवार का भरण पोषण करता है। हादसे के बाद परिवार के लोग बेसुध हैं।
