KV BHU के 10वीं के छात्र अमन की मां न्याय की आस में पहुंची रीजनल ऑफिस : डायरेक्टर से मुलाकात की, बोलीं- दोषी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए
Varanasi : बीएचयू केंद्रीय विद्यालय के दसवीं के छात्र मयंक यादव की मौत के मामले में न्याय दिलाने की मांग लेकर मां मुन्नी यादव केंद्रीय विद्यालय के कंचनपुर स्थित रीजनल ऑफिस पहुंची।
सोमवार को मयंक की मां मुन्नी यादव मंडुआडीह क्षेत्र स्थित कंचनपुर में केवी के रीजनल ऑफिस में डायरेक्टर से न्याय की गुहार लगाने पहुंची थी।
मृतक की मां मुन्नी देवी ने बताया कि यहां मैं केवी के डायरेक्टर से न्याय पाने की उम्मीद लेकर मिली हूं। उन्होंने कहा है कि मयंक प्रकरण की सभी कागजात दिल्ली चले गये हैं।
मुन्नी देवी ने कहा कि यदि प्रधानाचार्य दोषी है तो उसे सजा मिलनी ही चाहिए। मृतक मयंक के मां के केंद्रीय विद्यालय के रीजनल आफिस पहुंचने की सूचना पर मंडुआडीह पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी थी।