Breaking Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

सड़क हादसे में जगतपुर डिग्री कालेज के लैब असिस्टेंट की मौत

Varanasi News : रोहनिया थाना क्षेत्र के जगतपुर में शुक्रवार को रोड रोलर की टक्कर से राजातालाब क्षेत्र के महावन निवसी 45 वर्षीय रितुराज सिंह उर्फ राजू गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्हें गंभीर हालत में बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार ऋतुराज सिंह जगतपुर डिग्री कॉलेज में लैब असिस्टेंट पद पर कार्यरत थे। वह बाइक से मोहनसराय की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान मोहनसराय की ओर से आ रहे रोड रोलर से उनकी बाइक में आमने-सामने टक्कर हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महाविद्यालय के शिक्षक व कर्मचारियों की मदद से उन्हें एम्बुलेंस से भेजकर बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही रोड रोलर चालक धर्मेंद्र गिरी को हिरासत में ले लिया है। रितुराज सिंह के एक बेटा और एक बेटी है। वह दो भाइयों में बड़े थे। माता शकुंतला देवी और पत्नी सीमा सिंह की हालत बदहवासों जैसी थी।

You cannot copy content of this page