रोड एक्सीडेंट में मजदूर की मौत : लोगों के बताने पर पुलिस को जानकारी हुई
Varanasi : लंका थाना क्षेत्र के डाफी स्थित न्यू टोल प्लाजा से दो सौ मीटर की दूरी पर शुक्रवार अज्ञात वाहन की चपेट में आने मोटरसाइकिल सवार 35 वर्षीय सोनू खान नामक युवक की मौत हो गई। मृतक मिर्जापुर जमालपुर का रहने वाला था।
पिता जग्गू खान ने बताया कि सोनू मजदूर था। अमरा आखरी काम पर जाते समय ही हादसा हो गया। सोनू तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था। दो साल पहले मृतक की शादी शीना खान से हुई थी। राहगीरों से सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।