लखीमपुर खीरी प्रकरण : वाराणसी कमिश्नरेट से लगायत देहात के थाना क्षेत्रों में मुस्तैदी, चलाया गया चेकिंग अभियान, अराजक तत्वों पर नजर
Varanasi : लखीमपुर खीरी में हुई घटना के बाद वाराणसी कमिश्नरेट से लगायत देहात के थाना क्षेत्रों में भी सोमवार को दिन भर पुलिस मुस्तैद थी। शहर और देहात क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया गया। कंट्रोल रूम से भी अराजक तत्वों पर नजर रखी गई। सोशल मीडिया पर भी निगरानी हो रही थी।
देहात पुलिस ने चौराहों और रिंग रोड पर वाहनों की तलाशी ली। वाराणसी-गाजीपुर मार्ग पर राजवारी टोल प्लाजा के पास भी वाहनों व व्यक्तियों की तलाशी ली गई। कैंट रेलवे स्टेशन, बाबतपुर एयरपोर्ट, बस स्टैंड पर भी मुस्तैदी थी। कई जगह पीएसी के जवान तैनात किए गए थे।
टोल प्लाजा पर तैनात थी पुलिस
लंका इलाके में दिनभर फोर्स तैनात रही। किसानों और विपक्षी दलों के आंदोलन के मद्देनजर पीएसी के जवानों को तैनात किया गया था। डाफी टोल प्लाजा पक एक प्लाटून पीएसी तैनात थी। बीएचयू के सिंहद्वार और जवाहर नगर स्थित प्रधानमंत्री के जनसंपर्क कार्यालय के बाहर पीएसी और पुलिस वज्र वाहन के साथ मुस्तैद थी।