हथियारों की बड़ी खेप बरामद : दर्जनभर बदमाश गिरफ्तार, बाइक और मोबाइल भी मिला, काफी दिनों से गिरफ्तारी के फेर में पड़ी थी पुलिस
Ajit Mishra
Bihar : गया की पुलिस और एसटीएफ की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है। नीमचक बथानी थाने के सिमरौर गांव में छापेमारी कर चार राइफल, एक देसी पिस्टल, एक रेगुलर पिस्टल व एक दोनाली बंदूक बरामद की गयी। इसके साथ हीं गया के नौ, नालंदा के एक और नवादा के रहनेवाले दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने बताया कि 12 बोर के नौ कारतूस, 7.6 लिखे सात कारतूस, 315 बोर के 40 कारतूस, पिस्टल के दो मैगजीन, चार बाइक, छह स्मार्ट फोन व सात की-पैड मोबाइल भी जब्त किये गये।

एसएसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में गया के नीमचक बथानी थाने के सिमरौर गांव के रहनेवाले मोहम्मद एकराम हसन के बेटे राजू आलम उर्फ राजू खान, गया के कोठी थाने के झिकटिया गांव के रहनेवाले सलीम खां के बेटे मोनू उर्फ भानू खां, नालंदा के बिहारशरीफ थाने के कागजी मुहल्ले के रहनेवाले सुलेमान अहमद के बेटे मोहम्मद मोनाजिर हसन, नवादा के नारदीगंज मुहल्ले के अरुण प्रसाद के बेटे निर्भय कुमार, गया के आमस थाने के हेमजापुर गांव के रहनेवाले मोहम्मद इलियास के बेटे मोहम्मद इम्तेयाज, नवादा के नारदीगंज थाने के देवनपुरा के रहनेवाले रामनंदन प्रसाद के बेटे अमित राज उर्फ भोलू यादव, नीमचक बथानी थाने के नटेसर गांव के रहनेवाले मोहम्मद इदरिश के बेटे शमशेर आलम उर्फ गुड्डू, नीमचक बथानी थाने के सरैन गांव के रहनेवाले मोहम्मद इलियास के बेटे मोहम्मद अली इमाम, सरैन गांव के रहनेवाले सिराज मियां के बेटे मोहम्म्द सैयद आलम, नटेसर गांव के रहनेवाले अब्दुल गफ्फार के बेटे मोहम्मद मुस्तफा, सिमरौर गांव के रहनेवाले सिराजुद्दीन के बेटे मसूद आमल व सिमरौर गांव के रहनेवाले मोहम्मद मकसूद आलम के बेटे मोहम्मद अरबाज आदि शामिल हैं।
एसएसपी ने बताया कि 27 जुलाई 2018 को नीमचक बथानी थाना इलाके में मोहम्मद मुमताज की हत्या हुई थी। इस मामले में सिमरौर गांव के रहनेवाले राजू आलम उर्फ राजू खान सहित अन्य लोगों को नामजद आरोपित बनाते हुए नीमचक बथानी थाने में क्राइम केस नंबर 103/18 दर्ज किया गया था।
इस मामले में आरोपितों के विरुद्ध धारा 302, 27 आर्म्स एक्ट, 120 बी, 147, 148 व 149 लगाया गया था। इसी मामले में राजू खान जेल में बंद था। लेकिन, विगत 15 दिन पहले चिकित्सीय कारणों का हवाला देते हुए राजू खान पेरोल पर जेल से छूट कर आया था। इस पर कई आपराधिक मामले पहले से ही दर्ज हैं। एसएसपी ने बताया कि राजू खान अपने नाना रईस मियां के घर में रहकर घटना को अंजाम देता रहा है।