पुलिस आयुक्त के निर्देश पर देर रात मीटिंग : कोर्ट में पैरवी कर अभियुक्तों को सजा दिलाने पर जोर, महिला अपराधों से जुड़े मामलों पर पुलिस की खास नजर
Varanasi : पुलिस आयुक्त ए. सतीश गणेश के निर्देश पर बुधवार की देर रात ACP भेलूपुर प्रवीण सिंह सर्किल के थानों में पोस्ट न्यायालय पैरोकारों के साथ मीटिंग की।

महिला अपराध से जुड़े मामलों में प्रभावी पैरवी कर पकड़े गए अभियुक्तों को सजा दिलाने के साथ माफियाओं के विरुद्ध अभियोजन की प्रगति पर उन्होंने समीक्षा की।

ACP ने निर्देशित किया कि अभियुक्तों के खिलाफ प्रभावी पैरवी कर सजा दिलाना प्राथमिकता में शामिल होना चाहिए। न्यायालय में पैरवी के लिए कागजी कमियों को उन्होंने पूरा करने के निर्देश दिए।
