Breaking Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

हापुड़ में लाठीचार्ज व गाजियाबाद में हत्या के खिलाफ वकीलों ने कहचरी में किया प्रदर्शन,जुलस निकालकर की डीएम पोर्टिकों में की नारेबाजी

Varanasi News : हापुड़ में अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज और गाजियाबाद में वकील की हत्या के विरोध में सोमवार को कचहरी के अधिवक्ता हड़ताल पर रहे। अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से विरत रहकर जुलूस निकाल कर शासन और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी और डीएम पोर्टिको में प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। अधिवक्ताओं ने कहा कि यूपी बार काउंसिल का जो भी निर्णय होगा उसके अनुरूप अधिवक्ता समाज एकजुटता के साथ काम करेगा। गौरतलब है कि हापुड़ और गाजियाबाद की घटनाओं को लेकर प्रदेशभर के वकील आंदोलित हैं। उत्तर प्रदेश बार काउंसिल ने सोमवार को प्रदेशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया था।
सोमवार को सेंट्रल और बनारस बार एसोसिएशन की बैठक हुई जिसमें न्यायिक कार्य से विरत रहते हुए हड़ताल पर रहने का निर्णय लिया गया। अधिवक्ताओं ने कचहरी परिसर से सर्किट हाउस तक जुलूस निकाल कर पुलिस और प्रशासन विरोधी नारेबाजी की। कहा कि हापुड़ में अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज और गाजियाबाद में साथी की हत्या की घटना की जितनी ही निंदा की जाए वह कम है। वकीलों ने अधिवक्ताओं ने लाठीचार्ज के लिए दोषी पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की। विरोध प्रदर्शन को देखते हुए कचहरी परिसर में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। वकीलों के विरोध को देखते हुए पुलिस कचहरी परिसर से बाहर चली गई।
प्रदर्शन में यूपी बार काउंसिल के सदस्य हरिशंकर सिंह व अरुण कुमार त्रिपाठी, सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभु नारायण पांडेय, महामंत्री शशिकांत दूबे, बनारस बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह व महामंत्री प्रदीप कुमार राय, सुरेंद्र प्रताप पांडेय संजय सिंह दाढ़ी, प्रेम प्रकाश सिंह गौतम सहित भारी संख्या में अधिवक्ता शामिल रहे।

You cannot copy content of this page