तमिलनाडु के खेल मंत्री उदयनिधि के खिलाफ दिया पत्रक
Varanasi News : राष्ट्रवादी हिन्दू महासभा वाराणसी के जिलाध्यक्ष अवनीश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों ने मिर्जामुराद थानाध्यक्ष आनंद चौरसिया को बुधवार की दोपहर पत्रक देकर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन द्वारा सनातन धर्म पर अपमानजनक टिप्पणी करने व सनातन धर्म के अपमान के लिये मंच तैयार कर साजिश रचने वाले अज्ञात आयोजकों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करने की मांग किया। इस अवसर पर संगठन के मीडिया प्रभारी अभिषेक त्रिपाठी ‘सुमित’, उपाध्यक्ष अंकित चौबे, अभिषेक यादव, प्रमोद यादव, आदर्श तिवारी, कार्तिक सिंह, वंशम, प्रकाश, राकेश केशरी, संदीप समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।