Breaking Crime Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट पूर्वांचल 

दोस्त को ट्रेन पकड़ा कर दुनिया छोड़ दी : बियर पिया, बाइक लेकर घर के लिए निकला, खुद मौत की आगोश में चला गया, 10 साल के बच्चे सहित दो जख्मी हुए

Varanasi Breaking News : थाना गांव के नजदीक गुरुवार की शाम बाइक सवार, साइकिल सवार को टक्कर मारने के बाद पेड़ से जा भिड़ा। उसकी दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

जौनपुर के नेवढ़िया, सेवनडीह निवासी सूरज पटेल (27) बाबतपुर अपने दोस्त को छोड़ने के बाद घर वापस जा रहा था। फूलपुर थाना एरिया में पड़ने वाले थाना गांव के नजदीक साइकिल से भांजे के साथ घर जा रहे शिवसागर मौर्य (55) और उनके भांजे आदर्श (10) को धक्का मारने के बाद बाइक से उसने नियंत्रण खो दिया।

सड़क किनारे गड्ढे में पेड़ से जा भिड़ा। सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई। कुछ दूरी पर साथ चल रहे गांव के ही युवक लक्ष्मण पटेल ने युवक की शिनाख्त की।

लक्ष्मण पटेल ने बताया कि हम दोनों अलग-अलग बाइक से गांव के दोस्त को मुंबई की ट्रेन पकड़ने के लिए बाबतपुर छोड़ कर घर जा रहे थे।

पिंडरा में दोनों बियर पीने के बाद घर जा रहे थे, तभी यह दुर्घटना हो गई। मृतक विवाहित है, लेकिन कोई संतान नही है।

बाइक सवार हेमलेट भी नहीं लगाया था। साइकिल सवार को हल्की चोटे आई। पहुंचे SO दीपक कुमार ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दिया।

You cannot copy content of this page