डाक पार्सल लिखे कंटेनर से शराब तस्करी : इतनी पेटी व्हिस्की बरामद, शराबबंदी वाले राज्य में ले जाया जा रहा था माल
Varanasi : रूपापुर के पास से सोमवार की रात पुलिस ने डाक पार्सल लिखे कंटेनर से तस्करी कर ले जाई जा रही तकरीबन 425 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की। चेकिंग के वक्त ड्राइवर और तस्कर गाड़ी छोड़कर भाग निकले।

राजस्थान निर्मित बरामद व्हिस्की की कीमत लाखों रुपए है। आबकारी विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। दरअसल, SO मिर्जामुराद दीपक कुमार रनावत को पता चला था कि प्रयागराज की ओर से डाक पार्सल लिखे कंटेनर में शराब छीपाकर शराबबंदी वाले राज्य बिहार ले जाई जा रही है। जानकारी पर पुलिस टीम ने रूपापुर के पास हाईवे पर घेराबंदी की।

इस बीच, चालक और तस्कर पुलिस की भनक लगने पर सड़क की गलत लेन में जाने के बाद कंटेनर छोड़ भाग निकले। कंटेनर खोलने पर उसके अंदर रायल लिखी कागज की छह सौ पेटियों में रखी अंग्रेजी शराब बरामद हुई।