Covid-19 को हराने के लिए रोजा रख रहे नन्हे रोजेदार, बोले पहली बार देखा ऐसा मंजर
Aftab Alam
Varanasi : देश कोरोना संकट से जूझ रहा है। मुश्किल की घड़ी से निजात दिलाने के लिये मुस्लिम परिवारों के नन्हें राेजेदार ऊपर वाले से दुआ कर रहे हैं। इन दिनों इस्लाम धर्म का सबसे पवित्र महीना रमजान चल रहा है। सिगरा क्षेत्र स्थित बादशाह बाग कॉलोनी में नन्हे रोजेदारे रोजा रखकर अल्लाह पाक से कोरोना वायरस को खत्म करने की दुआ मांग रहे हैं।

कोरोना वायरस को हराने के लिए दुआ कर रहे नन्हे रोजेदार इरफान ने बताया कि यह उनका 14वां रोजा है। उन्होंने कोरोना वायरस को हराने के लिए अल्लाह से दुआ मांगी है। नन्ही साबिया ने कलमा सुनाते हुए कहा कि सब पर अल्लाह का रहमोकरम बना रहे इसको लेकर दुआ की। वहीं सोफिया ने अल्लाह पाक से दुआ मांगी कि जितने भी लोग वायरस की चपेट में आ चुके हैं अल्लाह ताला उन सब को जल्दी से जल्दी शिफा दे और इस बीमारी को हमारे हिंदुस्तान से जल्द से जल्द दूर हो दफा फरमा दे। पिछले कई वर्षों से रोजा रख रहे फैशल खान ने बताया कि पहली बार ऐसा दौर देखा कि बीमारी महामारी के रूप में फैली है। अब केवल अल्लाह से रहमोकरम की उम्मीद में हैं।
