Lockdown 03 : कोविड-19 का खौफ काफुर्र, पहले दिन बनारसी गटक गए 4 करोड़ 73 लाख रुपये की सोमरस

Varanasi : तकरीबन 41 दिन के लॉकडाउन के बाद सोमवार को शराब के ठेके खुले। लोगों को सशर्त बाहर निकले की अनुमति दी गई। शराब ठेकों पर सोमरस प्रेमियों की भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह 10 बजे से पहले से ही शहर के अधिकांश ठेकों पर मदिरा पीने वालों की भीड़ लग गई। वाइन शॉप संचालकों ने दुकान के बाहर कस्टमरों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने की अपील करते रहे। कई जगहों पर तो सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ीं तो कहीं पर पुलिसवालों ने एक मीटर दूर खड़ा कराके लोगों से इसका पालन करवाया। देशी से लेकर विदेशी तक सभी ठेकों पर शराब के शौकीनों की भीड़ देखी गई।

शाम सात बजे दुकाने बंद होने तक जब आंकड़ा सामने आया तो सभी आश्चर्यचकित रह गए। देर शाम जि‍ला आबकारी वि‍भाग की ओर जानकारी दी गई कि बनारस में पहले दिन मदिरा प्रेमियों ने 4 करोड़ 73 लाख रुपये की शराब खरीदी है। आबकारी वि‍भाग के मुताबिक सोमवार को पहले ही दि‍न जि‍ले में 12 हजार लीटर देशी शराब, 55000 बोतल अंग्रेजी शराब और 21000 केन बियर की ब्रि‍क्री हुई है। इसकी कुल कीमत 4 करोड़ 73 लाख रुपये आंकी गयी है।

बिक्री पर एक नजर

आबकारी विभाग के मुताबिक ₹60,25,500 की देशी शराब, ₹23,73,030 की बियर और ₹3,89, 85,800 की अंग्रेजी शराब सोमवार को बिकी है।