Lockdown 03 : मठों-मंदिरों को भी खोला जाए- रोशन पांडेय

Varanasi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में लॉकडाउन के बीच रोजमर्रा के सामानों की दुकानें खुलने के बाद बाद मठों-मंदिरों के खुलने की भी मांग उठने लगी है। रोशन पांडेय ने एक प्रेस रिलीज के जरिए कहा है कि मैं सेंट्रल और स्टेट गवर्नमेंट से पूछना चाहता हूं आप सभी मंदिरों को बंद रखे हैं यह कहां का न्याय है? हम अपने धार्मिक स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग बरकरार रखते हुए भी पूजा-पाठ नहीं कर सकते?

कहा है, शासन और प्रशासन से भी पूछना चाहता हूं, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कहा था कि जिन दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान नहीं रखा जायेगा वह दुकानें सील होंगी। शहर में कपड़े, जूते-चप्पल की दुकानें और सैलून बंद हैं। मांग किया कि जिस तरीके से अन्य दुकानें खुली हैं उसी तरीके से मंदिरों को भी खोला जाए।