Lockdown 03 : सोशल डिस्टेंसिंग के साथ नियमों का पालन कराएगी नगर निगम की टास्क फोर्स, लापरवाही करने वाले दुकानदारों और ग्राहकों के खिलाफ होगी ये कार्रवाई
Omprakash Chaudhary
Varanasi : नगर आयुक्त के निर्देश पर नगर निगम की टास्क फोर्स ने शहर के कई इलाकों में टहल कर लोगों से लॉकडाउन के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की गुजारिश किया। दुकानदारों को कोविड-19 से बचाव को लेकर हर जरूरी उपाय इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया। दरअसल, टास्क फोर्स को इस वजह से लगाना पड़ा कि लॉकडाउन थ्री में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे थे। दुकानदार सहित ग्राहक भी लापरवाही करते कई जगह पर मिले। प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए नियमों का पालन करने के लिए नगर आयुक्त नगर निगम की प्रवर्तन टीम को लगाया। शहर में दो टीम काम कर रही है। लोगों को जागरूक करने के साथ कार्रवाई की चेतावनी दी जा रही है।
शहर के इन जगहों पर नजर रखेगी टीम ए
सिगरा से इंग्लिशिया लाइन, कैंट रेलवे स्टेशन, चौकाघाट, सिटी रेलवे स्टेशन, आदमपुर, मच्छोदरी, विशेश्वरगंज, मैदागिन, लोहटिया, लहुराबीर, मल्दहिया आदि क्षेत्रों में टीम ए नजर रखेगी।
टीम बी देखेगी ये मोहल्ले
सिगरा से रथयात्रा, गिरजाघर, नई सड़क, लहुराबीर, मैदागिन, गोदौलिया, लक्सा, रथयात्रा आदि क्षेत्रों में टास्क फोर्स की टीम बी नजर रखेगी।
दुकानदारों को ताकीद
निर्देश मिलने के बाद शहर में निकली टास्क फोर्स की टीम ने दुकानदारों को सख्त हिदायत दिया गया कि वे अपने दुकानों और प्रतिष्ठानों के आगे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए अनिवार्य रूप से गोला या निशान बनाएं। मॉस्क और सेनिटाइजर का इस्तेमाल करें। नियमों का पालन न करने पर दुकान 15 दिन के लिए सील कर दी जाएगी।
थूकना पड़ सकता है महंगा
टास्क फोर्स की टीम ने लोगों को ताकीद किया है कि पब्लिक प्लेस पर न थूकें। थूकने पर विधिक कार्रवाई किए जाने के साथ पांच सौ या उससे अधिक का जुर्माना भरना पड़ सकता है।