Lockdown 03 : भाव में गिरावट, संकट में दूध का कारोबार, चाहिए मददगार
Sanjay Pandey
Varanasi : लॉकडाउन थ्री लागू होने के बाद रोजमर्रा की चीजें खरीदने के लिए कुछ राहत मिली। हालांकि अभी भी अपने-अपने कारोबार को लेकर लोग व्यथित हैं। लकड़ी के खिलौने, कोयला, इलेक्ट्रॉनिक गुड्स, सोलर लाइट की चीजें, कपड़ा मार्केट आदि-इत्यादि पर खास असर पड़ा है।

हो रहा घाटा
खेती करने वाले किसान परेशान हैं। लॉकडाउन थ्री में सरकार ने तकरीबन हर तबके के लोगों को राहत पहुंचाने की कोशिश की। सरकार की गाइडलाइंस प्राइवेट स्कूलवालों को छोड़ अन्य लोग मान भी रहे हैं। अन्य कारोबार चौपट होने के साथ किसानों का भी काफी नुकसान हुआ है। दूध का व्यवसाय करने वाले परेशान हैं। दूध के कारोबार से जुड़े कल्लू सिंह का कहना है कि पनीर, मिठाई की दुकानें बंद हैं। काफी घाटा हो रहा है।
तब और अब
रामनगर दूध मंडी में मौजूद दूध विक्रेताओं से बात की गई तो पता चला पहले दूध की कीमत 50 से 60 रुपये प्रति लीटर से अधिक होती थी। अब विक्रेता वही दूध 30 रुपये लीटर तक बेच रहे हैं। दूध का भाव गिरने के पीछे दूध विक्रेताओं का कहना है कि लॉकडाउन लागू होने के नाते अधिकतर लोग मंडी में नहीं आ रहे हैं।