#Lockdown : SSP के निर्देश पर 110 शराब व बियर की दुकानें सील, स्टाक मिलान पर उजागर हुई हेर-फेर की करगुजारी

#Varanasi : लॉकडाउन में चोरी से शराब व बियर की धड़ले से बिक्री हो रही है। कुछ दिन पहले सारनाथ क्षेत्र में स्थित एक लॉन के एक कमरे में से गिरफ्तार पीआरवी सिपाही प्रमोद कुमार के साथ प्रवीण शुक्ला उर्फ पिंटू निशानदेही पर मैरिज लॉन में से करीब 38 लाख शराब बरामद किया गया। इस दौरान तीन लोग मौके से फरार हो गए। बाकी गिरफ्तार किए गए लोगों को जेल भेज दिया गया। कार्रवाई के बाद एसएसपी प्रभाकर चौधरी एक्शन मोड पर दिखे और शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया।

एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने शराब व बीयर के स्टॉक का मिलान कर उसे सील करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। जिला आबकारी अधिकारी करुणेंद्र सिंह ने बताया कि जनपद में शराब व बीयर की 22 गोदाम है। जिन्हे सील कर दिया गया है। बुधवार से ही शराब के दुकानों को सील किया जा रहा है। जनपद में शराब व बियर की 629 दुकाने है। जिसमें गुरुवार की देर शाम तक 110 दुकानों का स्टाक मिलान कर सील कर उन्हें दिया गया है।

अधिक कीमतों पर बेचे जा रहे शराब व बियर

लॉकडाउन में शराब माफिया अंग्रेजी शराब व बीयर का स्टॉक कर उसे अधिक कीमत में गुपचुप ढंग से बेच रहे है। आबकारी विभाग और पुलिस ऐसे लोगों को चिन्हित कर रही है। इनके लाइसेंस निरस्त कर कार्रवाई की जाएगी। लॉकडाउन के दौरान शराब की बिक्री पर नकेल कसने के लिए लोगों एसएसपी ने जिले के थानाध्यक्षों को अपने क्षेत्र की शराब और बीयर की दुकानों पर रखे स्टॉक का मिलान कर उसे सील करने का आदेश दिया है।