Lockdown2.0 : varanasi की सीमाओं पर प्रवेश और निकास के लिए बनाए गए 14 पॉइंट, तीन शिफ्टों में लगेगी ड्यूटी, DM ने कहा लापरवाही बर्दाश्त नहीं

#Varanasi : जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देश पर कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव के लिए लॉकडाउन के तहत जनपद की सीमाओं पर प्रवेश और निकास के लिए 14 प्वाइंट बनाए गए हैं। इन स्थलों पर सीमाओं को सील कर कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किए जाने के लिए डीएम ने तीन मई तक के लिए प्रति दिवस सुबह 6 बजे से अपराह्न 2 बजे तक, 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक तथा रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक तीन शिफ्टों में अधिकारियों की तैनाती की है। उन्होंने इसके पर्यवेक्षण के लिए प्रत्येक शिफ्ट में एक-एक अधिकारियों को पर्यवेक्षणीय अधिकारी के रूप में भी नियुक्त किया है।

ये हैं 14 पॉइंट

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि चंदौली जनपद के बॉर्डर पर रामनगर थाना अंतर्गत पहला प्वाइंट पड़ाव सुजाबाद (चंदौली वाराणसी मार्ग), दूसरा प्वाइंट मिर्जापुर जनपद के बॉर्डर पर रामनगर थाना क्षेत्र के ही टेंगरा मोड़ के आगे छोटा मिर्जापुर मिल्कीचक (चंदौली वाराणसी मार्ग), तीसरा प्वाइंट गाजीपुर जनपद के बॉर्डर पर चोलापुर थाना अंतर्गत दानगंज चंदवक बॉर्डर, चौथा प्वाइंट गाजीपुर जनपद के बॉर्डर पर चोलापुर थाना अंतर्गत गोमती पुल बॉर्डर (वाराणसी-धरसौना से दाहिने गोला, नियार होकर औड़िहार मार्ग), पांचवा प्वाइंट गाजीपुर जनपद के बॉर्डर पर थाना चौबेपुर अंतर्गत राजवाड़ी बॉर्डर (गाजीपुर वाराणसी मार्ग), छठा प्वाइंट चंदौली जनपद के बॉर्डर पर चौबेपुर थाना अंतर्गत बलुआघाट मिश्रपूरा (बलुआ घाट वाराणसी मार्ग), सातवां प्वाइंट जौनपुर जनपद के बॉर्डर पर थाना फूलपुर अंतर्गत डिग्घी बॉर्डर (जौनपुर वाराणसी मार्ग), आठवां प्वाइंट जौनपुर जनपद के बॉर्डर पर थाना फूलपुर अंतर्गत बहारीकला बॉर्डर (जमालपुर-जौनपुर-वाराणसी मार्ग), नवा प्वाइंट जौनपुर जनपद के बॉर्डर पर थाना कपसेठी अंतर्गत बहरी नाला पुलिया (भदोही-कपसेठी-वाराणसी मार्ग), दशवा प्वाइंट जनपद जौनपुर के बॉर्डर पर फूलपुर थाना अंतर्गत गड़खरा तिराहा, 11वां प्वाइंट मिर्जापुर जनपद के बॉर्डर पर थाना मिर्जामुराद अंतर्गत भैसा बॉर्डर( कछवा मिर्जापुर मार्ग), 12वां प्वाइंट मिर्जापुर जनपद के बॉर्डर पर थाना मिर्जामुराद अंतर्गत बहेड़वा( जमुआ रोड बच्छाव वाराणसी मार्ग), 13वां प्वाइंट प्रयागराज जनपद के बॉर्डर पर थाना मिर्जामुराद अंतर्गत गुड़िया बॉर्डर (प्रयागराज वाराणसी मार्ग) तथा 14 वां प्वाइंट मिर्जापुर जनपद के बॉर्डर पर थाना रोहनिया अंतर्गत करसड़ा (वाराणसी अमरा अखरी से आगे लगभग 6 किलोमीटर अदलहट मिर्जापुर मार्ग) स्थान चिन्हित किए गए हैं।

दिए गए कड़े निर्देश

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने जनपद बॉर्डर सीमा पर तैनात अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं कि कोरोना से बचाव के लिए शासन के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराएं। अपने-अपने पॉइंट स्थलों पर तैनात अधिकारी निर्धारित समय से पूर्व हर दशा में उपस्थित होकर अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी तत्परता एवं संवेदनशीलता के साथ सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही अथवा शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।