Lockdown : थर्मल स्कैनिंग और स्वास्थ्य परीक्षण के बाद 60 बसों से रवाना हुए 1900 लोग
गुजरात से कैंट रेलवे स्टेशन पहुंचे 1250 यात्रियों का डीएम ने जाना हाल
Varanasi : डॉ. संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर से रविवार को बिहार के 22 जिलों के 1900 लोगों को 60 बसों से रवाना किया गया। बसों पर सवार होने से पहले सभी का स्वास्थ्य परीक्षण और थर्मल स्कैनिंग किया गया। रास्ते के लिए लंच पैकेट में पूरी, सब्जी, मिष्ठान के साथ ही बोतल का पानी उपलब्ध कराया गया। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने विश्वविद्यालय परिसर में बसों से लोगों के रवाना होने के कार्य को देखा। उन्होंने बताया कि वाराणसी में जो अन्य प्रदेशों के श्रमिक, छात्र, श्रद्धालु लोग हैं उन्हें यहां से उनके गृह जनपदों में भेजा जा रहा है। वाराणसी से अभी तक झारखंड, राजस्थान और मध्य प्रदेश के लोगों को भेजा जा चुका है।

रविवार को बिहार के 22 जनपदों के 1900 लोगों को 60 बसों के माध्यम से भेजा गया। हर बस में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाते हुए 30-30 लोगों को ही बैठाया गया था। डीएम ने बताया कि बिहार के ही अन्य जनपदों के शेष 1500 लोगों को यहां से सोमवार को बसों द्वारा भेजा जाएगा। अन्य प्रदेशों के लोगों को भी यहां से उनके गृह जनपदों के लिए संबंधित प्रदेशों में भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि बसों में लोग व्यवस्थित तरीके से बैठकर अपने-अपने गृह जनपद के लिए जाते हैं। यहां से रवाना होने से पूर्व संबंधित प्रदेशों की वरिष्ठ अधिकारियों से वार्ता कर सुनिश्चित कराया जाता है तथा लोगों को उस प्रदेश के बॉर्डर तक पहुंचाया जाता है। जहां से उन प्रदेशों के अधिकारी इन लोगों को रिसीव करते हैं।

रविवार को कैंट रेलवे स्टेशन पर चार स्पेशल ट्रेने सूरत गुजरात से तकरीबन 1250 लोगों को लेकर वाराणसी आयी हैं। इनमें उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के तथा बिहार के लोग थे। जिलाधिकारी ने कैंट रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर ट्रेन से आने वाले प्रवासियों का हालचाल जाना। खान-पान के बारे में पूछा। मौके पर एडीएम सिटी विनय कुमार सिंह और सीएमओ डॉक्टर वीबी सिंह भी मौजूद थें।