#Lockdown : 344 खाताधारकों ने घर बैठे हासिल किया रुपये, आप अभी पैसा मंगाना चाहते हैं तो इन नंबरों पर करें संपर्क

#Varanasi : लॉकडाउन के नाते पब्लिक और विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को नकदी का भुगतान उनके घरों पर ही उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था एक अप्रैल से शुरू की गई। इसका बनारस में 14 अप्रैल तक 344 खाताधारकों ने इसका लाभ उठाया। मण्डलायुक्त दीपक अग्रवाल ने बताया की वाराणसी में 344 खाताधारकों ने अपने नजदीकी डाकघर में टेलीफोन कर अपने राष्ट्रीयकृत बैंक अथवा डाकघर के खाता में जमा धनराशि 9,58,200 रुपये डाकिया के माध्यम से घर बैठे प्राप्त किया।

लॉकडाउन लागू होने के बाद कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने डाकघरों के अधिकारियों से वार्ता कर यह व्यवस्था सुनिश्चित कराया था कि लोग अपने घरों में बैठे ही अपने बैंकों-डाकघरों के खातों में जमा धनराशि प्राप्त कर सकें। लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। बैंकों और एटीएम पर बिना वजह भीड़ न हो, सोशल डिस्टेंसिंग बना रहे। अपने खातों से धनराशि प्राप्त करने के लिए लाभार्थियों-खाताधारकों का बैंक खाता किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक में खुला हो। उनका आधार संख्या संबंधित बैंक खाता से लिंक होना चाहिए। एक बार में अधिकतम 10 हजार रुपए तक धनराशि की निकासी की जा सकती है।

उन्होंने बताया कि इसके लिए लाभार्थियों-खाताधारकों को सहायक डाक निदेशक कार्यालय पोस्टमास्टर जनरल के लैंडलाइन नंबर 0542 2504164 और मोबाइल नंबर 9572146902, प्रवर अधीक्षक डाकघर पूर्व मंडल के लैंडलाइन 05422401810/ मोबाइल नंबर 9935823460 तथा अधीक्षक डाकघर पश्चिम मंडल के लैंडलाइन 0542 2509897 व मोबाइल नंबर 7905460454 पर संपर्क कर अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर एवं आवश्यक नकदी राशि की जानकारी देना होगा। संबंधित क्षेत्र का डाकिया अपेक्षित नकदी धनराशि का भुगतान लेकर उनके घर उसी दिन पहुंच जाएगा।