Lockdown : 119 बसों से 3897 प्रवासी श्रमिक भेजे गए अपने गृह जनपद- DM Kaushal Raj Sharma
Varanasi : विभिन्न प्रदेशों एवं जनपदों से ट्रकों और पैदल वाराणसी के रास्ते अपने गृह जनपदों के लिए गंतव्य को जा रहे प्रवासी श्रमिकों को सोमवार को बसों द्वारा रवाना किया गया। 119 बसों के माध्यम से कुल 3897 प्रवासी श्रमिकों को उनके घरों के लिए गंतव्य तक भेजा गया। ऐसे प्रवासी श्रमिकों को उनके घरों तक बसों के माध्यम से भेजे जाने के लिए जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा द्वारा वाराणसी-इलाहाबाद मोहनसराय के पास मदर लैंड पब्लिक स्कूल राजातालाब एवं वाराणसी-गाजीपुर मार्ग पर संदहा के पास गोपाल मंडप में डिस्पैच सेंटर बनाया गया है। ऐसे श्रमिकों को यहां पर लाकर और यहां से बसों के माध्यम से उनके गंतव्य तक भेजे जाने की व्यवस्था सुनिश्चित कराया गया है।
मदर लैंड पब्लिक स्कूल से सोमवार को 102 बसों के माध्यम से 3453 प्रवासी श्रमिकों को उनके उनके घरों के लिए जाने के लिए उनके जनपदों को भेजा गया। जनपद जौनपुर के लिए 6 बसों के माध्यम से 167, चंदौली के लिए 8 बसों से 282, बिहार के लिए 47 बसों से 1412, आजमगढ़, मऊ एवं देवरिया के लिए 13 बसों से 615, बलिया के लिए 7 बसों से 286, गाजीपुर के लिए 11 बसों से 424 तथा मिर्जापुर एवं सोनभद्र के लिए 10 बसों से 267 सहित कुल 102 बसों के माध्यम से 3453 लोगों को उनके गंतव्य तक जाने के लिए बसों से रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि प्रातः 6 बजे से ही प्रवासी श्रमिकों को उनके-उनके गंतव्य को भेजे जाने हेतु बसों को रवाना जाने का कार्य शुरू कर दिया गया था जो सायं तक अनवरत चलता रहा।
वहीं, प्रवासी श्रमिकों के लिए जनपद की गाजीपुर मार्ग संदहा के गोपाल मंडप में बनाए गए डिस्पैच सेंटर से 17 बसों से कुल 444 प्रवासी श्रमिकों को उनके गंतव्य तक रवाना किया गया। यहां से बिहार के 249, बलिया के 55, गाजीपुर मऊ गोरखपुर के 136 तथा जौनपुर एवं लखनऊ के चार लोगों को बसों के माध्यम से उनके गंतव्य तक रवाना किया गया। इस दौरान डिस्पैच सेंटर पर प्रवासी श्रमिकों के खानपान सहित बैठने आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराया गया था। इतना ही नहीं भीषण गर्मी के दृष्टिगत रखते हुए रास्ते के लिए उन लोगों को बोतल के पानी आदि भी रवाना होने से पूर्व उपलब्ध कराया गया।