Lockdown 4.0 : Social distancing का पालन न करने वाले खरीदारों को हिदायत
नगर निगम की टास्क फोर्स ने सामाजिक दूरी बनाए रखने की दुकानदारों और खरीदारों को भी दी चेतावनी
मॉस्क और दस्ताने इस्तेमाल करने की ताकीद
नियमों के पालन को लेकर लोगों को किया गया जागरूक
Omprakash Chaudhari
Varanasi : नगर आयुक्त के निर्देश के पर नगर निगम की टास्क फोर्स ने शहरी क्षेत्र में दुकानदारों और खरीदारों को लॉकडाउन चार के नियमों से अवगत कराया। शहर का जायजा लेने निकली टीम ने कई दुकानदारों को हिदायत दी। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वाले खरीदारों को चेतावनी दी गई। कुछ के खिलाफ कार्रवाई हुई।
दर्जनभर से अधिक जगहों पर पहुंची टीम
दरअसल, नगर आयुक्त का फरमान मिलने के बाद प्रवर्तन दल की टीम ए ने सिगरा, इंग्लिशिया लाइन, मलदहिया, लहुराबीर, कबीरचौरा, मैदागिन, विशेश्वरगंज, पीलीकोठी, चौकाघाट, पुलिस लाइन चौराहा, पांडेयपुर, महावीर मंदिर चौराहा, अर्दली बाजार, कचहरी, नदेसर, मल्दहिया आदि क्षेत्रों में निकली थी। वहीं, टीम बी ने सिगरा, चौकाघाट, पुलिस लाइन, महावीर मंदिर, भोजूबीर, मीरापुर बसही, चांदमारी, लालपुर, पांडेयपुर, कचहरी, नदेसर, कैंट रेलवे स्टेशन, लहरतारा, मंडुआडीह तक मुहिम चलाया।
लापरवाही पर कार्रवाई की चेतावनी
दुकानदारों और खरीदारों को मॉस्क और दस्ताने का इस्तेमाल करने के साथ सामाजिक दूरी बरकरार रखने के लिए जागरूक किया गया। कई जगह पर ठेलेवालों द्वारा बैन के बावजूद प्लास्टिक के थैलों का इस्तेमाल किया जा रहा था। प्रवर्तन दल की टीम ने तकरीबन चार किलो प्लास्टिक के थैले बरामद किया। हिदायत दी कि प्लास्टिक के थैलों का इस्तेमाल नहीं करना है। सामान बेचते वक्त मॉस्क और दास्तानों का इस्तेमाल करने के लिए दुकानदारों को ताकीद की गई।
भाग खड़ा हुआ दुकानदार
एक दुकानदार ने प्लास्टिक के थैलों का भंडारण किया गया था। पहुंची जिला प्रशासन और प्रवर्तन दल की टीम को देखकर दुकानदार भाग खड़ा हुआ। प्रवर्तन दल प्रभारी ने इस मामले से नगर आयुक्त और एसीएम फर्स्ट को अवगत कराया। पहुंचे एसीएम फर्स्ट राम सजीवन और मंडुआडीह चौकी इंचार्ज प्रकाश सिंह चौहान की मौजूदगी में दुकान का गेट तोड़कर 22 बोरे प्लास्टिक के थैले और छह कार्टून प्लास्टिक के ग्लास अपने कब्जे में लेने का साथ दुकानदार पर 25000 रुपये का जुर्माना लगाया गया।

