Health Varanasi 

Lockdown : सभी के जीवन की सुरक्षा सर्वोंपरि, ईद पर घरों में रहकर ही मनाए भाईचारे का त्यौहार- DM kaushal Raj Sharma

Varanasi : जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने गुरुवार को कैंप कार्यालय स्थित सभागार में आगामी ईद पर्व को दृष्टिगत एक महत्वपूर्ण बैठक की। शहर में लगातार बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों को देखते हुए डीएम ने ईद के अवसर पर किसी भी प्रकार की ढ़ील देने से इंकार किया। घरों में ही रह कर ईद मनाने की अपील की। उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि जीवन की सुरक्षा सर्वोपरि है। किसी भी पर्व को जीवन की कीमत पर प्राथमिकता नहीं दी जा सकती। विशेष कर ऐसी स्थिति में जब कि पूरा देश ही नहीं बल्कि पूरा विश्व खतरनाक महामारी का सामना कर रहा हो।

डीएम ने ईद के अवसर पर पीने के पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए जल निगम के अधिकारी को निर्देशित किया। साथ ही मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र सहित अन्य क्षेत्रों में सीवर लीकेज आदि को भी ठीक कराये जाने की हिदायत दी। उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देश दिए कि साफ-सफाई तथा कूड़ा उठान की कार्रवाई सुनिश्चित करा लें, साथ ही गलियों में टहलने वाले आवारा पशुओं की भी रोकथाम करा ली जाए। विद्युत विभाग के अभियंता को निर्देशित किया की निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाए। यदि किसी कारण आपूर्ति में रुकावट आती है तो उसे तत्काल ठीक कराने के लिए पहले से तैयारी रखी जाए।

बैठक में लोगों द्वारा मांग की गयी कि प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना के इलाज के अलावा अन्य बीमारियों से ग्रसित लोगों के इलाज के लिए व्यवस्था करायी जाए, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा लोगों को आश्वस्त किया गया कि आप द्वारा बताए गए अस्पतालों मदनपुरा का जनता सेवा अस्पताल, अलमहमूद बजरडीहा अस्पताल तथा सबीका देवपोखरी अस्पताल के मेडिकल स्टॉफ को कोरोना से सुरक्षित रहते हुए मरीजों का इलाज करने के लिए विशेष ट्रेनिंग सीएमओ द्वारा दिलवा कर जल्द ही इलाज शुरू कराया जाएगा।

बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी, नगर आयुक्त गौरांग राठी, एडीएम सिटी विनय कुमार सिंह, एसपी सिटी दिनेश कुमार सहित शहर के विभिन्न क्षेत्रों से सम्मानित मुस्लिम प्रतिनिधिगण उपस्थित थें।

You cannot copy content of this page