#Luckdown : कहीं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, कहीं उड़ रही नियमों की धज्जियां

#Varanasi : लाॅकडाउन की समय सीमा बढ़ने के बाद बैंकों में लोगों की काफी भीड़ देखी जा रही। लाख समझाने के बाद भी बैंकों में ग्राहक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नजर नहीं आ रहे। शुक्रवार को गुरुबाग स्थित एक बैंक के बाहर महिलाओं व पुरुषों की भारी भीड़ देखी गई। कोई भी शोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नही दिखा। खाताधारक बैंकों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं। ऐसे में किसी के भी कोरोना संक्रमित होने के कारण सभी को इसका खतरा बना हुआ है। बैंक कर्मचारी बैंक में प्रवेश होते ही बैंक का मुख्य द्वार बंद कर लेते है। बैंक कर्मचारी भी सोशल डिस्टेंसिंग बनाने को लेकर कोई काम नहीं कर रहे हैं।

दूसरी ओर खाद्य आपूर्ति कार्यालय चेतगंज प्रखन्ड पर शोसल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए लोगों को लाइन में लगाया गया था। विद्यापीठ चौकी प्रभारी अनुज तिवारी ने स्वयं जिम्मेदारी निभाते हुए लोगों को शोसल डिस्टेंसिंग का पालन करवाया और दूरी बनाकर खड़े रहनो को कहा। भीड़ इकट्ठा न हो उसके लिए फैंटम दस्ते की ड्यूटी भी लगाई गई।