Health Varanasi 

LOCKDOWN : प्रवासी भारतीयों के आगमन से पूर्व ADM Protocol ने LBS Airport का किया निरीक्षण

सभी यात्रियों को जनपद में कराया जायेगा “Institutional Corontin”

व्यवस्थाओं का जाना हाल

Varanasi : अपर जिलाधिकारी (Protocol) अतुल कुमार ने शनिवार को लाल बहादुर शास्त्री International airport (LBS) का निरीक्षण किया। बताते चले कि Lockdown के चलते आगामी 18 मई को U.K. /London से Air India का विमान प्रवासी भारतीयों को लेकर बनारस पहुंचेगा। उसी के सन्दर्भ में ADM Protocol ने airport के व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ कमांडेंट CISF, एयरपोर्ट डायरेक्टर, टर्मिनल मैंनेजर सहित स्थानीय पुलिस अधिकारी आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

दरअसल, प्रवासी भारतीयों को लेकर एयर इंडिया के विमान से आ रहे विमान के सभी यात्रियों को “Institutional Corontin” कराए जाने का निर्देश है। उन्होंने बताया कि जनपद में रेडिसन, गंगेज ग्रैंड, त्रिदेव एवं होटल गार्डन इन जैसे तीन श्रेणियों के होटल रिड्यूस रेटस पर आरक्षित कराए गए हैं। जहां पर इन यात्रियों को “इनिस्टट्यूशनल कोरोन्टाइन” कराया जाएगा। उन्होंने इन होटलों का भी पर्यटन अधिकारी कीर्तिमान श्रीवास्तव के साथ निरीक्षण कर समस्त होटलों को यात्रियों के सुरक्षित एवं सुखद आवास तथा सुरक्षात्मक उपायों हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

You cannot copy content of this page