#Lockdown : सड़कों के बाद अब गलियों में भी घूमने वालों पर पुलिस ने कसा शिकंजा, तफरीबाजों का कटा चालान

गलियों में भीड़-भाड़ लगने की सूचना पर एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने खफा

#Varanasi : शहर में सड़कों पर चेकिंग और पुलिस के डर से लोग गलियों का रुख कर लिए थें, लेकिन शुक्रवार को एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने मातहतों से कहा कि किसी भी प्रकार से कहीं भी भीड़ न लगने पाए। कड़ाई से लॉकडाउन का पालन कराया जाए। ताकि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लोगों को बचाया जा सके। एसएसपी के आदेश के बाद जिला पुलिस फास्ट हो गई और गलियों व कस्बों में लगने वाली भीड़ को खदेड़ने के साथ ही बिना वजह घूम रहे लोगों का चालान भी किया। कार्यवाही दोपहर तक चल रही थी। एसएसपी प्रभाकर चौधरी को जानकारी मिली थी कि शहर की गलियों में सुबह से शाम तक लोगों का जमावड़ा लग रहा है। जिस पर उन्होंने थानेदारों को अभियान चलाकर ऐसे इलाकों को चिन्हित करने के साथ ही बिना वजह घूम रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

गलियों में लग रही दुकान से लग रही लोगों की भीड़

शहर के कुछ क्षेत्रों में गलियों में दुकानें लग रही हैं। इन दुकानों पर दिनभर मोहल्ले के लोगों के साथ ही आसपास के रहने वालों की भीड़ लग रही है। शहर के कोयला बाजार, दारानगर, जैतपुरा, हनुमान फाटाक, पठानी टोला, चौक, चित्तूपुर, लहरतारा, नदेसर समेत आसपास के इलाकों में स्थित गलियों में दिनभर लोगों की भीड़ लगी रह रही है। पुलिस भीड़-भाड़ लगने वाले स्थानों को चिन्हित कर रही है।

बिना मास्क बिना हेलमेट वालों का कटा चालान

दूसरी तरफ रामनगर थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा, कस्बा इंचार्ज अजय प्रताप सिंह, एसआई अरविंद कुमार यादव द्वारा चौक किला रोड पर शुक्रवार को जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया गया। लॉकडाउन का पालन न करने वालों, बेवजह सड़कों पर घूमने वाले और तफरीबाज कर रही कई गाड़ियों का चालान किया गया। सुजाबाद पड़ाव पर चौकी प्रभारी आशीष मिश्रा के निर्देशन में भी चेकिंग अभियान चलाया गया।